IPL 2021: DC contingent isolating after 2 KKR players test Covid-19 positive | वनइंडिया हिन्दी

2021-05-04 33

With the COVID-19 pandemic penetrating through the secure bubble of IPL 2021, several franchises are experiencing nervousness within them. The current table-toppers of IPL 2021 Delhi Capitals are the latest team advised to quarantine themselves after Kolkata Knight Riders’ two players tested positive for COVID-19 on Monday.

आईपीएल में जिस तरह से कोरोना वायरस ने सेंधमारी की है उसके बाद सभी टीमों के खेमे में कोरोना वायरस को लेकर हड़बड़ी मच गई है। पहले केकेआर, फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में कोरोना वायरस पहुंचने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम क्वारेंटीन हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कहा है कि वह अपने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों को आईसोलेट करें।

#DelhiCapitals #IPL2021 #BCCI